Tuesday , 21 March 2023

अब तस्वीर और टेक्स्ट देखकर जनरेट हो जाएगा कंटेट

दुनियाभर में चैटजीपीटी की धूम के बीच अब स्टार्टअप ओपन एआइ ने पावरफुल मॉडल जीपीटी-4 जारी किया है. कंपनी का दावा है कि जीपीटी-4 कई मामलों में ह्यूमन लेवल परफॉर्मेंस देता है. इसकी नई तकनीक मल्टीमॉडल है. यह फोटो और टेक्स्ट, दोनों से कंटेंट जनरेट कर सकता है. यानी फोटो देखकर टेक्स्ट और टेक्स्ट देखकर फोटो तैयार हो जाएगा. टेक्स्ट इनपुट फीचर वेटलिस्ट के साथ चैटजीपीटी प्लस सब्सक्राइबर्स व सॉफ्टवेयर डेवलपर्स के लिए उपलब्ध होगा.

ओपन एआइ के चैटबॉट चैटजीपीटी से कई काम आसान हो गए हैं. यूजर्स जीपीटी-4 से तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं. जैसे 100 साल बाद दिल्ली के लोग कैसे दिखेंगे? एलियन कैसे दिखते हैं? माइक्रोसॉफ्ट के अधिकारी ने कहा कि जीपीटी-4 उसके बिंग सर्च इंजन को मजबूत करने में मदद करेगा.

ओपन एआइ की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी कुछ मामलों में पिछले वर्जन जीपीटी 3.5 से काफी बेहतर है. ओपन एआइ के प्रेसिडेंट ग्रेग ब्रोकमैन का कहना है कि यह एक साधारण वेबसाइट के लिए हाथ से तैयार किए गए मॉक-अप की फोटो लेता है और इसके आधार पर एक रियल वेबसाइट बना सकता है. जीपीटी-4 लोगों की टैक्स कैलकुलेशन में भी मदद कर सकता है.

टेक कंपनियों में होड़

टेक्नोलॉजी कंपनियां इस सेक्टर में एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में जुटी हैं. अल्फाबेट के गूगल ने अपने सहयोगी सॉफ्टवेयर के लिए ’जादू की छड़ी’ की घोषणा की है. यह ड्राफ्ट तैयार कर सकती है. कुछ दिन पहले माइक्रोसॉफ्ट ने अपने प्रतिस्पर्धी वर्ड प्रोसेसर के लिए एआइ लाने की उम्मीद जताई थी. यह ओपन एआइ से पावर्ड हो सकता है.

Check Also

ChatGPT कई नौकरियां खा जाएगा… कंपनी के सीईओ को ही हो रही बड़ी चिंता, जानिए और क्या कहा

चैट जीपीटी (ChatGPT) के आने के बाद ऐसा माहौल बना कि यह बहुत से लोगों …