टीवी स्टार श्रेय मित्तल ने अपने स्टूडियो एफएक्स फैंटेसी के जरिए फिल्म प्रोडक्शन में रखा कदम

मुंबई, 25 अप्रैल . एक्टर श्रेय मित्तल ने फिल्म प्रोडक्शन में कदम रखा है. वह ‘नागिन 6’, ‘इंडिया वाली मां’ और ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला’ सीजन 12 जैसे टीवी शो में अपने काम के लिए जाने जाते हैं.

मित्तल ने हाल ही में अपना पोस्ट-प्रोडक्शन स्टूडियो, एफएक्स फैंटेसी लॉन्च किया है.

लॉस एंजिल्स में ली स्ट्रैसबर्ग फिल्म एंड एक्टिंग इंस्टीट्यूट में प्रशिक्षित मित्तल ने मुंबई में व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल से फिल्म प्रोडक्शन में दो साल का प्रोग्राम भी पूरा किया है.

एक्टर लंबे समय से फिल्म प्रोडक्शन को लेकर काम करना चाहते थे, आखिरकार वह उस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.

श्रेय ने कहा, “मैं हमेशा से फिल्म बिजनेस और फिल्म प्रोडक्शन का काम करना चाहता था. यह कुछ ऐसा है जिसके प्रति मैं अपने करियर की शुरुआत से ही पैशनेट रहा हूं. एक एक्टर के रूप में अपनी जर्नी शुरू करने से पहले फिल्म प्रोडक्शन की स्टडी करने से मुझे इंडस्ट्री की जटिलताओं के बारे में जानकारी मिली है.”

एफएक्स फैंटेसी में एडिटिंग, विजुअल इफेक्ट्स (वीएफएक्स), और डिजिटल इंटरमीडिएट (डीआई) सब हैं, जिनका लक्ष्य फिल्म निर्माण प्रक्रिया को व्यवस्थित करना है.

पीके/