नोएडा, गाजियाबाद में तेजी से बढ़ा सुबह का मतदान प्रतिशत

नोएडा/गाजियाबाद, 26 अप्रैल . लोकसभा के दूसरे चरण का मतदान चल रहा है. लोग सुबह से बाहर निकाल कर आ रहे हैं और अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं. नोएडा और गाजियाबाद में भी सुबह के वक्त बूथ पर लाइन देखने को मिल रही है.

लोग पहले मतदान फिर जलपान की तर्ज पर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना चाहते हैं.

गाजियाबाद में 9 बजे 10.67 प्रतिशत और गौतमबुद्ध नगर में 12.08 प्रतिशत मतदान हुआ है.

गाजियाबाद के लोनी में 12.8 प्रतिशत, मुरादनगर में 11.87 प्रतिशत, साहिबाबाद में 8.25 प्रतिशत, गाजियाबाद में 9.74 प्रतिशत और धौलाना में 13.78 प्रतिशत मतदान हुआ है.

गौतमबुद्ध नगर संसदीय क्षेत्र में 9 बजे तक नोएडा में 10.15 प्रतिशत, दादरी में 12.12 प्रतिशत, जेवर में 12.96 प्रतिशत, सिकंदराबाद में 13.54 प्रतिशत और खुर्जा में 13.59 प्रतिशत मतदान हुआ है.

सुबह के वक्त लोग बड़ी संख्या में बाहर निकल रहे हैं. बूथ पर बुजुर्ग महिलाएं और पुरुषों की लाइन देखने को मिल रही है.

पीकेटी/