बीजेपी ने चुनाव आयोग से की अभिषेक बनर्जी की शिकायत

कोलकाता, 25 अप्रैल . भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई ने गुरुवार को भारतीय चुनाव आयोग से तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी के खिलाफ शिकायत की. उन पर निर्भया दीदी के नाम से मशहूर भाजपा उम्मीदवार श्रीरूपा मित्रा चौधरी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया है.

राज्य भाजपा इकाई ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय को ई-मेल से शिकायत भेजी. भाजपा की राज्य इकाई ने एक वीडियो भी जारी किया है, इसमें बनर्जी मालदा जिले के मलादाहा-दक्षिण से भाजपा उम्मीदवार मित्रा चौधरी को ‘बेहया’ (बेशर्म) कह रहे हैं.

भाजपा की राज्य इकाई ने एक बयान में कहा, “श्रीरूपा मित्रा चौधरी को अभिषेक बनर्जी का ‘बेहया’ कहना अपमानजनक है. यह बंगाल में व्याप्त स्त्री-द्वेष और अनादर की जहरीली संस्कृति का प्रतीक है. यह उनकी पार्टी के मूल्यों का प्रतिबिंब है.” .

इसने चुनाव आयोग से बनर्जी को लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने से रोकने की भी अपील की है.

उधर, तृणमूल कांग्रेस ने कहा, ‘”यह विडंबना है कि जो लोग भारत की एकमात्र महिला सीएम के खिलाफ खराब और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हैं, वे ‘नारी सम्मान’ पर उपदेश दे रहे हैं.”

/