Friday , 31 March 2023

गैंगस्टर को फॉलो किया, 2 गिरफ्तार

उदयपुर. भूपालपुरा थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर गैंगस्टरों व बदमाशों को फॉलो करने व उनकी हरकतों को लाइक करने पर दो जनों को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी हनवंत सिंह ने बताया कि जिले में सोशल मीडिया पर गैंगस्टर व बदमाशों को फॉलो करने वालों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस टीम ने बदमाश दिलीप नाथ को फॉलो करने के मामले में कृष्ण कुमार निवासी कृष्णपुरा बंदा बावजी वाली गली भूपालपुरा व रामनारायण निवासी करणपुर वल्लभनगर हाल अशोक नगर भूपालपूरा को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

Check Also

राजस्थान में 10 जिले, 3 संभाग और बनेंगे? सरकार ने रामलुभाया कमेटी से मांगी रिपोर्ट, जयपुर के दो नामों पर भी विचार संभव

राजस्थान में 10 नए जिले व तीन संभाग और बनाए जा सकते हैं. जिन कस्बों …