दिग्विजय सिंह चौटाला ने राव इंदरजीत सिंह और कांग्रेस पर साधा निशाना

चंडीगढ़, 26 अप्रैल . लोकसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में जाकर जनता से अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं. जनता के बीच जाकर यह दावा और वादा कर रहे हैं कि अगर इस बार उन्हें चुना गया, तो वो अपने संसदीय क्षेत्र के सूरतेहाल बदल देंगे. इस दौरान वो अपने धुर-विरोधियों पर खूब निशाना साध रहे हैं.

जननायक जनता पार्टी के गुरुग्राम लोकसभा सीट से उम्मीदवार राहुल फाजिलपुरिया और जजपा प्रदेश महासचिव दिग्विजय चौटाला रेवाड़ी जिले में प्रचार करने पहुंचे. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी राव इंद्रजीत सिंह पर जमकर निशाना साधा.

वहीं, दिग्विजय सिंह चौटाला ने भी अपने संबोधन में राव इंद्रजीत पर हमला बोला.

उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “ये काले अंग्रेज राजनीति को अपनी बपौती समझते हैं. इस बार सीधी लड़ाई उन्हीं से है. कुछ लोग आज भी पुरानी पद्धति पर चलते हुए अपने आप को राजा समझते हैं. उन्हें यह नहीं पता कि राजशाही देश की आजादी के समय ही खत्म हो गई, आज जो राजा है, वह जनता का सेवक है.”

उन्होंने कहा, “हरियाणा में कांग्रेस पार्टी को राव इंद्रजीत के सामने मजबूत प्रत्याशी उतारना चाहिए, लेकिन वो अपना उम्मीदवार भी घोषित नहीं कर पाए हैं. कांग्रेस पार्टी राज बब्बर को अपना उम्मीदवार बनाना चाह रही है, लेकिन राज बब्बर चुनाव में टक्कर नहीं दे सकते. राजा को टक्कर देने का काम 33 साल का नौजवान राहुल फाजिलपुरिया ही करेगा.”

एसएचके/