‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है’, मंगलसूत्र वाले बयान पर डिंपल यादव का बीजेपी पर निशाना

मैनपुरी, 26 अप्रैल . मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डिंपल यादव ने एक बार फिर बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री का मंगलसूत्र पर बयान दुर्भाग्यपूर्ण है.

उन्होंने कहा, “गत 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस देश ने कोई खास उपलब्धि हासिल नहीं की है. बीजेपी के वादे झूठे साबित हुए हैं. इन लोगों के नेतृत्व में देश दुखी है. अब यह बदलाव का समय है.”

डिंपल ने पीएम मोदी द्वारा बांसवाड़ा में मंगलसूत्र पर दिए गए बयान पर कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि अब चुनावी सभाओं में मंगलसूत्र पर इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं. इससे और दुख की बात यह है कि यह सब कुछ वोटों के लिए किया जा रहा है.

इसके अलावा डिंपल ने पुलवामा हमले का जिक्र कर भी बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपराज्यपाल सत्यपाल मलिक खुद इस बात का जिक्र कर चुके हैं. उन्होंने उस वक्त केंद्र सरकार से मांग की थी कि जवानों के लिए एयरक्राफ्ट की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए, लेकिन ऐसा नहीं किया गया और वो दुर्भाग्यपूर्ण हादसे का शिकार हो गए.

डिंपल ने इंडिया गठबंधन का जिक्र कर कहा कि हम भी चुनाव में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं जिससे बीजेपी घबराई हुई है.

एसएचके/