गोरखपुर| गोरखपुर में सोमवार को सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. अलग-अलग इलाकों में हुई इन दोनों घटनाओं में एक युवक समेत एक फल विक्रेता की जान चली गई. दोनों मामलों में पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की पड़ताल में जुट गई. पहली घटना बड़लहालगंज कोतवाली इलाके की है.
बलिया जिले के रसड़ा कमटोलिया गांव का रहने वाला अभय सिंह (31) देवरिया में समूह की फाइनेंस कंपनी चलाते थे. रविवार को छुट्टी के दिन मऊ जिले के मधुबन कस्बे में अपने रिश्तेदार के यहां रुके हुए थे. सोमवार को भोर में वह बड़हलगंज होते हुए देवरिया जाने के लिए निकले थे. अभी वह पटनाघाट कपरवार पुल के पहले पहुंचे ही थे, तभी एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस से उसकी बाइक टकरा गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले गई. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अभय की शादी 2017 में हुई थी. उनकी एक 6 साल की मासूम बेटी है. दूसरी घटना गुलरिहा इलाके की है. सराय गुलरिया के रहने वाले सुरेश सोनकर (55) ठेले पर फल बेचता थे. रविवार की शाम सुरेश अपने साले गुलाब चंद सोनकर के साथ बाइक पर बैठकर किसी काम से गोरखपुर शहर जाने के लिए निकले. तभी गोरखपुर- महराजगंज फोरलेन के किनारे स्थित पंचायत भवन के पास पीछे से किसी तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक में ठोकर मार दी.
