Friday , 31 March 2023

छात्राओं की बस का पीछा करने वाले मनचले गिरफ्तार

उदयपुर (Udaipur). जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा के निर्देशों पर पुलिस (Police) ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 3 घंटों के भीतर निजी स्कूल की छात्राओं की बस का पीछा करने वाले 4 मनचलों को गिरफ्तारकर लिया. जानकारी के अनुसार एक निजी विद्यालय के संस्थापक ने एडीजे कुलदीप शर्मा को पत्र लिखकर बताया कि विद्यालय की बस जब छात्राओं को घर छोडने के लिए स्कूल से निकलती है तो चार युवक स्पीड बाइक से बस का पिछा करते हुए छात्राओं के घर तक पहुंच जाते है.

निजी स्कूल के संस्थापक ने बताया कि मनचलों के निरंतर बसों का पिछा करने से छात्राओं में भय व्याप्त है. एडीजे ने तुरंत जिला पुलिस (Police) अधीक्षक को कार्रवाई के निर्देश दिए. पुलिस (Police) ने मात्र 3 घंटे में 4 युवकों को गिरफ्तारकर लिया. युवती का किया पीछा, गिरफ्तारशहर के सुखेर थाना क्षेत्र मेंं कुछ असामाजिक तत्वों ने बुधवार (Wednesday) को ऐसी हरकत कर दी जिससे महिलाओं का सम्मान कटघरे में आकर खड़ा हो गया. बुधवार (Wednesday) को तीन बदमाशों ने नाथद्वारा से उदयपुर (Udaipur) तक एक युवती का पीछा किया. पूरे रास्ते यह युवक आपत्तिजनक इशारे कर रहे थे. युवती ने अपने साथ हुए इस घटनाक्रम को ट्विटर पर डाला तो उदयपुर (Udaipur) पुलिस (Police) एक्शन में आ गई. युवती ने तीनों उचक्कों का एक वीडियो भी बनाया जो अंबेरी टनल का है.

युवती ने शिकायत में लिखा कि क्या राजपूतों की धरती पर्यटकों के लिए सुरक्षित है. हाल ही में नाथद्वारा से उदयपुर (Udaipur) तक लगभग 30 किलोमीटर तक 3 लड़कों ने मेरा पीछा किया. वह अश्लील हरकतें कर रहे थे. उनकी हरकत ठीक नहीं थी. वह हमें गिराने की कोशिश कर रहे थे. एएसपी चन्द्रशील ठाकुर ने बताया कि युवती के ट्वीट के बाद उदयपुर (Udaipur) पुलिस (Police) ने इसकी सूचना सुखेर थाना पुलिस (Police) को दी. बाद में पुलिस (Police) ने उच्चकों को गिरफ्तारकरते हुए बाइक जब्त की है. हालांकि पहले युवती ने अपनी शिकायत ट्विटर पर डाली थी लेकिन उदयपुर (Udaipur) पुलिस (Police) का त्वरित एक्शन देखकर उसने खुशी भी जताई.

Check Also

बीमारी दूर होने की मन्नत मांगने गए थे,आई मौत:एम्बुलेंस हादसे ने परिवार खत्म किया, बचे 5 साल के पोते को गोद में लेकर संभाल रहे दादा

गुरुवार को कोटा kota के गुमानपुरा फ्लाईओवर पर हुए एंबुलेंस हादसे ने कापरेन के पीपल्दा …