बाड़मेर . बाड़मेर जिले के पचपदरा पुलिस ने बैग में हवाले के लाखों रुपए लेकर बस से जोधपुर जा रहे एक व्यक्ति को पकड़ा. बैग में 500, 200, 50 रुपए के नोट थे कुल 33 लाख रुपए जब्त किए है. पुलिस ने आयकर विभाग को सूचित किया है. पुलिस ने धारा 102 सीआरपीसी (संदेह के आधार पर) के तहत जब्त लाखों रुपए के लेन-देन को लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि संदिग्ध कोरियर का काम करता था.
पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि बाड़मेर से जोधपुर की तरफ रोडवेज बस में एक व्यक्ति लाखों रुपए बैंग में भरकर जा रहा है. पुलिस टीम ने पचपदरा बस स्टैंड के अंदर पहुंचे मगर बस कुछ समय पहले जोधपुर की तरफ रवाना हो गई. पुलिस टीम ने बस का पीछा कर पचपदरा से जोधपुर जाने वाली रोड पर पेट्रोल पंप से पहले बस को रुकवाकर बस की तलाशी ली गई. संदिग्ध व्यक्ति के पास काले रंग बैग लिए बैठा था. व्यक्ति से नाम पता पूछा तो व्यक्ति अपने नाम मालाराम पुत्र रायमल रामजी देवाशी निवासी आलपुरा गुड़ामालानी होना बताया है. मालाराम के कब्जे से मिले बैग को चैक किया गया तो बैग में 500 रुपए के 6500 नोट, 200 रुपए के 100 नोट व 50 रुपए के 600 नोट मिले. बैग में कुल 33 लाख रुपए कैश पाए गए.
एसपी दिगंत आनंद के मुताबिक लाखों रुपए को लेकर पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं देने से रुपए संदिग्ध होने धारा 102 सीआरपीसी के तहत जब्त किए. वहीं, पुलिस ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सूचना दी गई है. वहीं इस संबंध में पकड़े गए व्यक्ति से रुपए लेन देन के संबंध में पूछताछ व जांच की जा रही है. कार्रवाई में कांस्टेबल राजुराम व रामचद्र की अहम् भूमिका रही है.
