उदयपुर (Udaipur). महिला शिक्षा के उन्नयन एवं कौशल विकास हेतु राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय की वाणिज्य लैब में लायंस क्लब ओम की सदस्य लायन नीलम सिंघल द्वारा एक मल्टी फंक्शनल प्रिंटर फोटो कॉपियर कम स्कैनर मशीन भेंट की गई. इस हेतु भेंट पत्र महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बोहरा एवं वाणिज्य लैब प्रभारी डॉ. यदुराव को सुपुर्द किया. इस अवसर पर आयोजित समारोह में लायंस क्लब ओम के अध्यक्ष प्रवीणकुमार अग्रवाल ने बताया कि क्लब के सभी सदस्य सेवा ही हमारा धर्म है कि भावना के साथ इस तरह के नेक कार्य करने को तत्पर रहते हैं. क्लब द्वारा बालिका शिक्षा एवं पर्यावरण की शुद्धता सहित विभिन्न सेवा गतिविधियां निरंतर आयोजित की जाएगी.
Check Also
जिले में नहीं हुए तारबंदी योजना के टारगेट पूरे:एक लाख 92 हजार में से एक लाख दस हजार मीटर हुई तारबंदी
सवाईमाधोपुर जिले में तारबंदी योजना के टारगेट पूरे नहीं हो सके है. जिले को एक …