सूरत . शहर में देहव्यापार के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाया जा रहा अभियान सफलता की ओर बढ़ रहा है. पुलिस ने पिछले डेढ़ महीने में इस अवैध धंधे की कमर तोड़कर रख दी. 9 थाना क्षेत्र में 21 जगह छापेमारी में 67 लाेगों पर कार्रवाई और 55 आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ धंधे में लिप्त 76 लड़कियों व महिलाओं को मुक्त कराया. यह सबूत काफी है कि शहर में किस तरह यह गोरखधंधा फलफूल रहा है.
शनिवार को पुलिस आयुक्त अजय तोमर ने बताया कि पिछले कई दिनों से सूरत पुलिस अलग-अलग इलाकों में रेड कर, स्पा, दुकानों, फ्लैट में चल रहे अनैतिक कार्य पर कार्रवाई कर रही है. बता दें कि सबसे ज्यादा मामले उमरा पुलिस थाने में दर्ज हुए हैं. शहर के कुल 34 पुलिस थानों में से 9 थानों में सभी 21 मामले दर्ज हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ जिन स्थानों पर छापेमारी की गई है, वहां पुलिस खासतौर पर नज़र रखी हुई है. अगर वहां दोबारा से अनैतिक कार्य होते हुए दिखे तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की होगी. पुलिस ने विदेश से आने वाली महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई लेकिन उनके एम्बेसी में इस बारे में जानकारी दे दी है. ताकि दोबारा अगर भारत का वीजा लेने के लिए अप्लाई करेंगी तो उनकी प्रोफाइल में यह बात का उल्लेख होगा कि भारत में किस मामले में वह पकड़ी गई हैं. कुल 76 लड़कियों व महिलाओं में से 25 महिलाएं विदेशी तथा 51 महिलाएं भारतीय है.
