Tuesday , 21 March 2023

यात्रियों को मिलेगी अतिरिक्त ट्रेन की सुविधा:होली स्पेशल मुंबई सेंट्रल से भगत की कोठी तक ट्रेन का पहला फेरा 4 से

चित्तौड़गढ़ .

होली पर्व को देखते हुए रेलवे ने रतलाम मंडल से होकर मुंबई सेंट्रल से भगत की कोठी के लिए एक जोड़ी होली स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन स्‍पेशल किराया के साथ करने का निर्णय लिया है. इसके तहत गाड़ी संख्‍या 09093/09094 मुंबई सेंट्रल भगत की कोठी मुंबई सेंट्रल स्‍पेशल ट्रेन स्‍पेशल किराया के साथ गाड़ी संख्‍या 09093 मुंबई सेंट्रल भगत की कोठी स्‍पेशल 4 मार्च को मुुंबई सेंट्रल से 09.30 बजे चलेगी, जो रतलाम (20.10/20.20 शनिवार), मंदसौर (21.33/21.35), नीमच (22.25/22.27) एवं चित्तौड़गढ़ (01.10/01.15 रविवार) होते हुए रविवार को साढ़े नौ बजे भगत की कोठी पहुंचेगी.

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 09094 भगत की कोठी मुंबई सेंट्रल स्‍पेशल 5 मार्च रविवार को भगत की कोठी से 12.15 बजे चलेगी, जो चित्तौड़गढ़ (20.25/20.35, रविवार) को पहुंच कर नीमच (21.30/21.35), मंदसौर (22.14/22.16) एवं रतलाम (23.55/00.00) होते हुए सोमवार को 11.45 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी.

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, ब्‍यावर, मारवाड़, पाली मारवाड़ एवं लूनी स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है. इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, एक सेकंड कम थर्ड एसी,चार थर्ड एसी, बारह स्‍लीपर एवं चार सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे.

Check Also

7 लाख नहीं, 45 लाख रुपए की हुई थी डकैती: गिरफ्तार तीनों आरोपी आज कोर्ट में होंगे पेश, हवाला के रुपए निकले तो पुलिस जब्त करेगी

सरदारपुरा बी रोड स्थित कारोबारी को घर में बंधक बनाकर डकैती करने वाले तीनों आरोपियों …