
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट यूजी परीक्षा फॉर्म के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. परीक्षा के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 6 अप्रैल, 2023 तक एक्सेप्ट किए जाएंगे. वहीं, आवेदन फॉर्म भरने की शुरुआत 6 मार्च, 2023 से हो चुकी है. इस साल एनटीए ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET-UG) 2023 के लिए एप्लीकेशन फीस बढ़ा दी है.
किस कैटेगरी के लिए कितनी होगी फीस
ऑफिशियल शेड्यूल के मुताबिक, अब जनरल कैटेगरी के लिए 1700 रुपये फीस देनी होगी. जबकि पिछले साल इस कैटेगरी के लिए यह फीस 1600 रुपये थी. वहीं, जनरल EWS/ OBC-NCL के लिए यह फीस 1600 रुपये होगी. पिछले साल यह 1500 रुपये थी.
इसके अलावा, एससी, एसटी, पीडब्लूडी, थर्ड जेंडर को 1000 रुपये फीस देना होगी. पिछले साल यह फीस 900 रुपये थी. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर लॉग इन करना होगा.
7 मई को होगी नीट यूजी एग्जाम
एनटीए की ओर से जारी सूचना के अनुसार, 07 मई, 2023 को नीट यूजी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा देश के 485 शहरों और विदेशों में 14 परीक्षा शहरों में होगी. नीट यूजी परीक्षा के माध्यम से देश भर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस BAMS,BSMS, BUMS,BHMS और अन्य कोर्स में एडमिशन दिया जाएगा.
नीट क्वेश्चन पेपर में 200 प्रश्न होंगे और यह 3 घंटे 20 मिनट की अवधि के लिए आयोजित किया जाएगा. नीट 2023 की परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 बजे तक है.
13 भाषाओं में आयोजित परीक्षा
नीट यूजी परीक्षा पिछले साल की तरह इस साल भी 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. ये लैंग्वेज इंग्लिश, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित अन्य हैं.