Thursday , 30 March 2023

नेक्शा एवरग्रीन घोटाला:एक करोड़ 11 लाख की ठगी, कोतवाली में मामला दर्ज

नेक्शा एवरग्रीन घोटाला - Dainik Bhaskar

झुंझुनूं में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर ठगी का करने वाली नेक्सा एवरग्रीन कंपनी के खिलाफ कोतवाली थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है. झुंझुनूं की राजपूत कॉलोनी निवासी कमलेश कंवर ने 1 करोड़ 11 लाख 80 हजार रूपए की ठगी का मामला दर्ज करवाया है.

रिपोर्ट में पीड़ित ने बताया कि सीकर निवासी रणवीर बिजारणिया, सुभाषचन्द बिजारणिया, बनवारी लाल महरिया व यूपी निवासी सुरेश कुमार ने षडयंत्र रचनकर उन्हें 14 महीने में पैसे डबल करने व धोलेरा स्मार्ट सिटी के पास प्लॉट दिलाने का झांसा देकर कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करवा लिए.

जिसका रिटर्न मंगलवार को लोगों के बैंक खाते में आता था. उस प्रलोभन में आकर नेक्सा एवरग्रीन कम्पनी के पैसे लगाते गए. लेकिन 24 जनवरी 2023 को अचानक पैसा आना बंद हो गए. ऑफिस गए तो ताला लगा हुआ था. कंपनी से संबंधित सभी लोगों के फोन किया तो नंबर बंद आ रहे हैं.

जब पैसे आने बंद हुए तब से कंपनी के एम.डी. सी.एम.डी. व स्टाफं सुदीश कुमार मील, मोहित कुमार, दलीप बिजारणिया इन सभी के मोबाइल बंद आ रहे थे. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. मामले की जांच झुंझुनूं डीएसपी शंकरलाल छाबा कर रहें है. गौरतलब है कि झुंझुनूं में सैकड़ों लोग है जो इस कंपनी के झांसे में आकर ठगी का शिकार बने हैं.

Check Also

एक्शन में आईजी, देर संभाग में करवाई नाकाबंदी:अपराधियों-तस्करों में डर पैदा करने देर रात करवाई हथियारबंद नाकाबंदी

संगठित अपराध और वांटेड अपराधियों को पकड़ने के लिए जोधपुर रेंज आईजी जयनारायण शेर ने …