
झुंझुनूं में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर ठगी का करने वाली नेक्सा एवरग्रीन कंपनी के खिलाफ कोतवाली थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है. झुंझुनूं की राजपूत कॉलोनी निवासी कमलेश कंवर ने 1 करोड़ 11 लाख 80 हजार रूपए की ठगी का मामला दर्ज करवाया है.
रिपोर्ट में पीड़ित ने बताया कि सीकर निवासी रणवीर बिजारणिया, सुभाषचन्द बिजारणिया, बनवारी लाल महरिया व यूपी निवासी सुरेश कुमार ने षडयंत्र रचनकर उन्हें 14 महीने में पैसे डबल करने व धोलेरा स्मार्ट सिटी के पास प्लॉट दिलाने का झांसा देकर कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करवा लिए.
जिसका रिटर्न मंगलवार को लोगों के बैंक खाते में आता था. उस प्रलोभन में आकर नेक्सा एवरग्रीन कम्पनी के पैसे लगाते गए. लेकिन 24 जनवरी 2023 को अचानक पैसा आना बंद हो गए. ऑफिस गए तो ताला लगा हुआ था. कंपनी से संबंधित सभी लोगों के फोन किया तो नंबर बंद आ रहे हैं.
जब पैसे आने बंद हुए तब से कंपनी के एम.डी. सी.एम.डी. व स्टाफं सुदीश कुमार मील, मोहित कुमार, दलीप बिजारणिया इन सभी के मोबाइल बंद आ रहे थे. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. मामले की जांच झुंझुनूं डीएसपी शंकरलाल छाबा कर रहें है. गौरतलब है कि झुंझुनूं में सैकड़ों लोग है जो इस कंपनी के झांसे में आकर ठगी का शिकार बने हैं.