प्रदेश में इस साल होलिका दहन को कब होगा यह असमाजस्य की स्थिति निर्मित हो गई. ज्यादातर पंडित और ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि होलिका दहन सोमवार को होगा और होली मंगलवार और बुधवार को मनाई जाएगी. ज्योतिषाचार्य डॉ. दत्तात्रेय होस्केरे ने बताया कि होलिका दहन पर गुरु और शुक्र के योग बन रहे हैं. प्रात: कालीन गोचर में गुरु और शुक्र का मीन राशि में धन भाव में होने से शुभ योग बना रहा है. डॉ. इंदुभवानंद के मुताबिक 6 को होलिका दहन और 8 मार्च को होली खेली जाएगी. होस्केरे ने बताया कि 6 मार्च को शाम 4.17 बजे तक चतुर्दशी है. इसके बाद पूर्णिमा है. 6 मार्च को रात व्यापिनी पूर्णिमा होने से इसी दिन होलिका दहन का योग बन रहा है, लेकिन मघा नक्षत्र और सिंह राशि की भद्रा होने से भद्रा मृत्यु लोक में प्रभावी है. शाम 4.17 बजे तक होलिका दहन कर पाएंगे. यदि ऐसा संभव न हो तो 8 सरसों के तेल के दीपक होलिका के चारों ओर जलाकर होलिका दहन करें. रात 12.48 से 2.48 के मध्य भद्रा पुच्छ का काल होने से होलिका दहन कर उपाय कर सकते हैं.
