
ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने कई पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती (BECIL Recruitment 2023) के माध्यम से टेक्नीशियन, इंजीनियर समेत कुल 284 पदों को भरा जाएगा. जो भी उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के इच्छुक हैं वे ऑफिशियल ईमेल आईडी [email protected] पर आवेदन फॉर्म भर कर सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड कर दें. आवेदन (Sarkari Naukri) करने वाले उम्मीदवार इस बात का खास ध्यान दें कि एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 27 मार्च 2023 है.
BECIL Recruitment 2023 वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती के माध्यम से कुल 284 पदों को भरा जाएगा.
महत्वपूर्ण तारीख
जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं वे 27 मार्च 2023 तक अपना आवेदन फॉर्म भर कर ईमेल के जरिए भेज सकते हैं.
शैक्षिक योग्यता
टेक्नीशियन पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए. वहीं टेक्निकल असिस्टेंट पदो पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में डिप्लोमा होना आवश्यक है. जो उम्मीदवार इंजीनियर पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं उनके पास बीई या बीटेक की डिग्री होना आवश्यक है और जूनियर ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास एमबीए की डिग्री होना आवश्यक है. उम्मीदवार इस बात का खास ध्यान रखें कि उनके पास पर्याप्त एक्सपीरियंस भी होना चाहिए.
उम्र सीमा
अधिकतम आयु सीमा सभी पदों पर अलग-अलग दी गई है. आवेदन करने से पहले भर्ती का नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें.
BECIL Recruitment 2023 Notification
ऐसे करना होगा अप्लाई
स्टेप 1– आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://www.becil.com पर विजिट करें.
स्टेप 2– दूसरे चरण में वेबसाइट के होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3– अब भर्ती से संबंधित डिटेल पर क्लिक करें.
स्टेप 4- क्लिक करने के बाद भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
स्टेप 5- अब इसे चेक कर लें और दिए गए फॉर्म को भर लें.
स्टेप 6– फॉर्म भरने के बाद जरूरी डॉक्यूमेंट अटैच कर लें.
स्टेप 7- अंत में फॉर्म को ईमेल के जरिए भेज दें.