Tuesday , 21 March 2023

सेक्सटॉर्शन में फंसा कर 10 लाख की ठगी: दिल्ली साइबर IG बनकर धमकाया, लखनऊ में मामला दर्ज

डेमो पिक. - Dainik Bhaskar

भरतपुर जिले में कामां थाना इलाके के 4 ठगों ने एक लखनऊ के व्यक्ति को सेक्सटॉर्शन का शिकार बनाया, जिसके बाद व्यक्ति को दिल्ली साइबर क्राइम का आईजी बनकर धमकाया और उससे 10 लाख रुपए की ठगी कर ली.

घटना की सूचना लखनऊ पुलिस ने कामां पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में चारों आरोपियों को चिह्नित कर लिया है, अभी आरोपियों की गिरफ्तारी होना बाकी है.

घटना करीब 5 दिन पुरानी है. कामां इलाके में लेवड़ा गांव के रहने वाले एक ठग ने लखनऊ के एक व्यक्ति को न्यूड वीडियो कॉल किया और उसे सेक्सटॉर्शन के जाल में फंसा लिया. जिसके बाद दूसरे ठग ने लखनऊ योय व्यक्ति को साइबर क्राइम का आईजी राकेश अस्थाना बनकर धमकाया.

जिसके बाद ठगों ने अलग-अलग खातों में व्यक्ति से 10 लाख रुपए की ठगी कर ली, जिसका मामला व्यक्ति ने लखनऊ में दर्ज करवाया.

मामला दर्ज होने के बाद लखनऊ पुलिस ने ठगों के नंबरों को टट्रेस किया तो लोकेशन कामां इलाके की निकली, जिसके बाद पुलिस ने कामां पुलिस से संपर्क किया और कामां पुलिस ने 4 ठगों को इस मामले में चिन्हित कर लिया.

पुलिस के मुताबिक अभी तक चारों आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है, पुलिस ठगों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई है.

Check Also

7 लाख नहीं, 45 लाख रुपए की हुई थी डकैती: गिरफ्तार तीनों आरोपी आज कोर्ट में होंगे पेश, हवाला के रुपए निकले तो पुलिस जब्त करेगी

सरदारपुरा बी रोड स्थित कारोबारी को घर में बंधक बनाकर डकैती करने वाले तीनों आरोपियों …