मुरैना. जिले के बानमोर कस्बे में भ्रूण लिंग परीक्षण करने का मामला सामने आया है. फरीदाबाद (हरियाणा) से आई टीम ने दबिश देकर दो दलालों को हिरासत में लिया है. आरोपी 40 हजार रुपए लेकर भ्रूण लिंग परीक्षण करते थे. दलाल फरीदाबाद से एक महिला को भ्रूण लिंग परीक्षण के लिए लाए थे, तभी टीम ने छापा मारा.
मामला शुक्रवार देर शाम का है. फरीदाबाद से पीएनडीटी समिति की टीम मुरैना पहुंची और नोडल अधिकारी डॉ. गिर्राज गुप्ता को सूचना दी. यहां से टीम बानमोर के लिए रवाना हुई. इसकी भनक लगते ही मकान मालिक और जांच करने वाला व्यक्ति भाग निकले. वहां दो दलाल मिले, जिनमें से एक कोशी मथुरा निवासी नरेन्द्र सिंह और एक मुरैना का सचिन शर्मा पकड़ा गया. मौके पर कमरे में दो तख्त और पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन मिली है.
