
उदयपुर (Udaipur). गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए कथक आश्रम उदयपुर (Udaipur) की 23 कथक नृत्यांगनाओ ने रोकवुड स्कूल में सुबह 10 बजे कथक करना शुरू किया और दोपहर 3 बजकर 40 मिनट तक लाइव कथक किया. 3:40 मिनट पर जब उनके कदम रुके जब उन्होंने गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए 15 किलोमीटर 513 मीटर 5 हजार वर्ग फिट में 356 लूप में पूरे किए. कथक आश्रम उदयपुर (Udaipur) की निदेशक चंद्रकला चौधरी ने बताया कि सुबह उद्घाटन सत्र में जिला कलेक्टर (Collector) ताराचंद मीणा, पुलिस (Police) उपाधीक्षक चेतना भाटी, राज्य समाज कल्याण सदस्य दिव्यानी कटारा, रोकवुड स्कूल निदेशक दीपक शर्मा, प्रिंसिपल अंजुला शर्मा, वाइस प्रिंसिपल जय सिंह, कथक आश्रम के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह चौहान, विकास जोशी मौजूद रहे.
रो पड़े बच्चे और अभिभावक
चन्द्रकला चौधरी ने बताया कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए जब बालिकाओं ने ट्रेक पर नृत्य शुरू किया तो सभी ने तालियाँ बजाकर हौसला बढ़ाया. जैसे- जैसे समय बीतता गया वैसे वैसे अभिभावक भी अपने बच्चो की इस तपस्या को देखकर अचंभित हो गए. दोपहर 3:40 पर जब टास्क पूरा हुआ तो एक तरफ जहां बच्चे थक के चूर हो गए तो वही अभिभावक ओर वहां मौजूद हर शख्स की आंखे भर आईं.
लाइव इंस्ट्रूमेंट पर किया कथक
बालिकाओं के लिए जहा लगातार कथक करना काफी मुश्किल टास्क था तो वही शास्त्रीय संगीत बजा रहे कलाकारों के लिए भी यह एक मुश्किल भरा दौर था. संगतकार के रूप में तबले पर नारायण गंधर्व, महेश गंधर्व थे तो हारमोनियम पर दिनेश वर्मा लगातार नगमा बजाते रहे. इस दौरान चन्द्रकला चौधरी और केजल वर्मा ने पढन्त की. कथक तीन ताल ओर 16 मात्राओं में हुआ जिसमें बालिकाओं ने तोड़े, तिहाई, परन, आमद पर कथक किया.
यह बने साक्षी
5 घण्टे 38 मिनट तक हुए इस लाइव कथक में साक्षी के रूप में जनजातीय विकास विभाग की अतिरिक्त निदेशक अंजली राजोरा,पर्यटन उपनिदेशक शिखा सक्सेना,वाइल्ड लाइफ सीसीएफ राजकुमार खेरवा, डॉ. आनंद गुप्ता, मुकेश माधवानी, एलआईसी के डीओ राजेंद्र चौधरी, राजस्थान (Rajasthan) वन विभाग से मुकेश सैनी, राजीव सुराणा मौजूद रहे. स्कोर मैनेजमेंट गजेंद्र शर्मा, नितिन, तौसिफ, ललित गुप्ता ने किया. बी.बी. क्रिएटिव वर्ल्ड के विकास जोशी, एक्स पोज के आयुष औदीच्य का भी विशेष सहयोग रहा.