
बाड़मेर जिले में बेमौसम हुई बारिश व ओलावृष्टि से रबी की फसलों में खराबा हुआ है. इससे जिले भर के हजारों किसान प्रभावित है. पीएम फसल बीमा योजना के तहत जिला प्रशासन व सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर किसानों से 72 घंटे में खराबे की सूचना दर्ज करवाने के निर्देश जारी किए हैं, लेकिन हेल्पलाइन नंबर पर कॉल ही नहीं लग रहा है और न ही कंपनी के प्रतिनिधि किसानों को संतोषजनक जवाब दे रहे हैं. ऐसे में किसानों के फसल खराबे की सूचना कंपनी के पास नहीं पहुंच पा रही है और कंपनी के प्रतिनिधि भी शिकायत सुनने के लिए तैयार नहीं है.
दरअसल, ओलावृष्टि से गुड़ामालानी, धोरीमन्ना, धनाऊ, बायतु, गिड़ा, शिव समेत कई क्षेत्रों में रबी की फसलों में 80 से 90 फीसदी खराबा हुआ है. हालांकि सरकार ने जिला स्तर पर ओलावृष्टि व बारिश से हुए खराबे का आंकलन व स्पेशल गिरदावरी के कागजी आदेश जारी हो रहे हैं. जबकि हकीकत यह है कि जिला कलेक्टर व सरकार ने बाड़मेर किसानों के लिए कंपनी के जो टोल फ्री नंबर देकर खराबे की सूचना के लिए 72 घंटे का समय दिया है. उस नंबर पर 100 से अधिक बार कॉल करने पर भी कोई रेस्पॉन्स नहीं मिल रहा है.