बलिया . उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलिया जिला अंतर्गत बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के मैरिटार गांव के पास सुरहा ताल पर फेसबुक लाइव करने के चक्कर में नाव पलट गई. इस हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई है. बांसडीह कोतवाली के प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गांव मैरिटार के छह युवक रविवार (Sunday) दोपहर एक छोटी नाव (डेंगी) से सुरहा ताल के बीच बने टीले पर जाने के लिए निकले थे. नाव पर कोई चालक नहीं था. युवक खुद ही नाव चला रहे थे.
युवक हंसी-मजाक करते हुए फेसबुक लाइव करने लगे. इसी दौरान नाव अनियंत्रित होकर पलट गई. नाव के पलटने से सभी नाव सवार युवक डूब गए. नाव पलटते देख युवक बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगे. आवाज सुनकर पास ही मछली पकड़ रहे मल्लाहों ने इन युवकों को तालाब से बाहर निकाला. इसमें दो युवकों की स्थिति गम्भीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. दोनों मृत युवकों की शिनाख्त अनुज गुप्ता व दीपक गुप्ता के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस (Police) ने दोनों युवकों के शव को अपने कब्जे में ले लिया है.