यह तस्वीर आर्कटिक इलाके की है. पिघलते हिमखंड पर बैठे समुद्री पक्षी गल्स की यह तस्वीर पर्यावरण मामलों की फोटोग्राफर डैनियेला ने खींची है. वह पिछले कई हफ्तों से ग्रीनपीस वैज्ञानिकों के साथ आर्कटिक के दौरे पर हैं. हाल ही नेशनल स्नो एंड आइस डाटा सेंटर और यूरोपियन कॉपरनिकस क्लाइमेट चेंज सर्विस ने बताया कि आर्कटिक और अंटार्कटिका की बर्फ जनवरी 2023 में अपने अभी तक के इतिहास में न्यूनतम स्तर पर रही. यह चेतावनी है कि धरती कितनी तेजी से गर्म हो रही है. नासा के अनुसार आर्कटिक की बर्फ हर दशक 12.6 फीसदी सिकुड़ रही है.
Check Also
युद्ध खत्म करने के लिए रूस कर सकता है परमाणु हमलाः अमरीकी खुफिया रिपोर्ट
वॉशिंगटन डीसी. अमरीका के खुफिया अधिकारियों का मानना है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन …