
टोंक . दतवास पुलिस ने 50 हजार रुपए की फिरौती मांगने और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने करीब 2 महीने पहले फिरौती की मांग की थी.
एसपी राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि 3 जनवरी को पीड़ित सीताराम पुत्र शिवजीलाल गुर्जर निवासी डोइयों की ढाणी ने रिपोर्ट दी थी कि पीड़ित मित्रपुरा में शराब की दुकान चलाता है. दत्तवास मोड़ से वह चचेरे भाई को लेकर बाइक से दतवास की ओर वापस आ रहा था. रास्ते में मनराज पुत्र भागूता गुर्जर निवासी रायदामोदरपुरा (थूणी), रामकल्याण पुत्र मदनलाल गुर्जर निवासी सिपुरा और भरतलाल पुत्र मन्नालाल गुर्जर निवासी जगसरा अभिषेक कॉलेज से आगे हाईटेंशन बिजली लाइन के नीचे सड़क पर बाइक को रुकवाकर धक्का मुक्की की. आरोपियों ने 50 हजार रुपए की मांग की, आरोपियों ने रुपए नहीं देने पर हाथ पैर तोड़ने की धमकी दी. इसके बाद भी 3 जनवरी को आरोपियों ने फोन करके गाली-गलौच की और जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस ने शनिवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.