चंडीगढ़ (Chandigarh) . हरियाणा में पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के कारण ठंड का कहर जारी है. इस वजह से प्रदेश के न्यूनतम तापमान में गिरावट हो रही है. शीतलहर के कारण लोग घर से बाहर निकलने से बच रहे हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि पहाड़ों में हुई बर्फबारी और प्रदेश में उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने से इस पूरे हफ्ते तापमान में गिरावट बरकरार रहेगी. दो जनवरी तक प्रदेश भर में तापमान में गिरावट की संभावना है, इस दौरान पाला भी पड़ेगा और वातावरण में नमी की मात्रा अधिक होने के कारण अलसुबह धुंध रहेगी. विभाग के अनुसार, बुधवार (Wednesday) को हरियाणा (Haryana) के नारनौल का रात्रि तापमान प्रदेश में सबसे कम 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अंबाला का दिन का तापमान सबसे कम रहा और 11.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रात को पाला जमा और आम जनजीवन ठंड के कारणा खासा प्रभावित हुआ. इस दौरान दुपहिया वाहन चालकों को ठंड के कारण बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा. इससे पहले मंगलवार (Tuesday) को हिसार का रात्रि तापमान जमाव बिंदु पर पहुंच गया था और 0.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. बुधवार (Wednesday) को हिसार का रात्रि तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर चार दिन तक रहने की संभावना है. दिसंबर महीने की शुरूआत में इस बार ठंड कम थी, लेकिन पिछले दस दिन से ठंड बढ़ गई है. इससे पहले गत 18 दिसंबर को अधिकतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस रहा था.