Friday , 31 March 2023

रीट को लेकर रविवार सुबह 6 से शाम 6 तक बंद रहेगा इंटरनेट

उदयपुर (Udaipur) . राजस्थान (Rajasthan) प्राथमिक (लेवल प्रथम) एवं उच्च प्राथमिक (लेवल द्वितीय) विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा दो पारियों में प्रातः 9ः30 से 12.00 बजे एवं सायं 3 बजे से 5ः30 बजे तक उदयपुर (Udaipur) संभाग मुख्यालय पर रविवार (Sunday) को आयोजित होगी. इसे देखते हुए संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने रविवार (Sunday) सुबह 6 से शाम 6 बजे तक उदयपुर (Udaipur) शहर व गिर्वा व बड़गांव तहसील क्षेत्र में इंटरनेट बंद रहेगा.

संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने बताया कि परीक्षा में फेक न्यूज, दुर्घटना की अफवाह, पेपरलीक की अफवाहें आदि से कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो सकती है साथ ही असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया (Media) के माध्यम से अफवाह फैलाने से लोक शांति भंग करने एवं कानून व्यवस्था प्रतिकूल रूप से बाधित होने की संभावना है.
उन्होंने बताया कि परीक्षा की संवेदनशीलता, गोपनीयता एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने एवं लोकसुरक्षा एवं लोक आपात के दृष्टिगत उदयपुर (Udaipur) शहर, गिर्वा एवं बडगांव तहसील क्षेत्र में रविवार (Sunday) 26 फरवरी को प्रातः 06ः00 बजे से सायंकाल 6ः00 बजे तक (लीज लाईन को छोड़ते हुए) इन्टरनेट सेवाएं बन्द रहेंगी. संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने सभी नागरिकों को इस आदेश की पालना करने एवं अवहेलना नहीं करने के निर्देश दिए हैं. यदि कोई व्यक्ति आदेशों का उल्लंघन करता है तो नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी.

Check Also

Paytm एप से ऑनलाइन फ्रॉड:OTP ट्रांसफर कर KYC पर 1.25 लाख का लोन लिया, एप अपडेट करते ही हुआ बंद

अगर आपके पास भी पेटीएम एप अपडेट करने का नोटिफिकेशन आता है तो सावधान हो …