नई दिल्ली (New Delhi) . कार बनाने वाली कंपनी ह्यूंदै अपनी नेक्स्ट जेनरेशन ह्यूंदै आई20 कार लाने की तैयारी कर रही है. ह्यूंदै अपनी प्रीमियम हैचबैक की टेस्टिंग में जुटी है. नई ह्यूंदै आई20 के लॉन्च से पहले इसकी नई स्पाई पिक्चर्स सामने आई हैं. आने वाली प्रीमियम हैचबैक ह्यूंदै का अगला बड़ा लॉन्च होगी. नेक्स्ट जेनरेशन ह्यूंदै आई20 को इस साल के आखिर तक इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है. न्यू जेनरेशन ह्यूंदै आई20 ने इस साल की शुरुआत में अपना ग्लोबल डेब्यू किया था. भारत में अब भी इस कार का इंतजार किया जा रहा है. नई ह्यूंदै आई20 टेस्टिंग के दौरान कवर के ढकी हुई दिल्ली-एनसीआर में नजर आई है. नई ह्यूंदै आई20 में झेड शेप वाले एलईडी टेललैंप्स और नए एलॉय वील्स होंगे. साथ ही, यह ज्यादा शॉर्प एक्सटीरियर स्टायलिंग के साथ आएगी.
थर्ड जेनरेशन आई20 में ह्यूंदै की नई डिजाइन लैंग्वेज होगी, जिसे एलईडी हेडलैंप्स और एलईडीफॉगलैंप्स के साथ सिग्नेचर-स्टाइल कैस्केडिंग ग्रिल से हाइलाइट किया जाएगा. स्पाई पिक्चर्स से खुलासा हुआ है कि कार जेड शेप वाले एलईडी इन्सर्ट्स के साथ रैप-अराउंड टेल लैंप्स के साथ आएगी, इंटरनेशनल-स्पेक मॉडल में भी यह चीज नजर आई थी. नई ह्यूंदै आई20 की इंटीरियर इमेज पहले आ चुकी हैं, जिससे खुलासा हुआ है कि कार नए केबिन और डैशबोर्ड लेआउट के साथ आएगी. हैचबैक में ड्यूल-टोन एलॉय वील्स भी होंगे. कार में नया केबिन और डैशबोर्ड लेआउट हो सकता है.
नई ह्यूंदै आई20 पेट्रोल (Petrol) और डीजल पावरट्रेन्स के ऑप्शन में आएगी. नई आई20 कार 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर डीजल और 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल (Petrol) इंजन के साथ आएगी. इंडियन मार्केट में इस कार का मुकाबला टाटा अल्ट्राज, मारुति सुजुकी बलेनो, टोयोटा ग्लैंजा और होंडा जैज से होगा.यह ह्यूंदै की ब्लयूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, 10.25 टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट्स, ब्रैंड के स्मार्टसेंस सेफ्टी पैकेज, वायरलेस चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल और प्रीमियम साउंड सिस्टम से लैस होगी. सिस्टम एप्पल कारप्ले और एंड्रायड आटो कनेक्टिविटी को सपॉर्ट करेगा.