Thursday , 30 March 2023

बाड़मेर में तेज बारिश और गिरे ओले:होली से पहले घुली ठंडक, बेमौसम बारिश-ओलावृष्टि से किसान परेशान, छाए काले बादल

बाड़मेर . रेगिस्तानी बाड़मेर में अचानक मौसम बदलने के साथ कई इलाकों में तेज बारिश व ओले भी गिरे है. कई जगहों पर बारिश होने से होली से पहले मौसम में ठंडक घुल गई और तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. बेमौसम बारिश व ओले गिरने से खेतों में सफेद चादर जैसा नजरा देखने को मिला. कई किसानों की फसलों को भी नुकसान हुआ है. शनिवार को अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री व न्यूनतम तापमान 21.3 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम आगामी आगामी 24 घंटों में आसमान में बादल छाए रहने की संभावना जता रहा है.

बाड़मेर जिले के चौहटन इलाके में ओले गिरे और तेज बारिश भी हुई है.

दरअसल, दोपहर करीब 4 बजे बाद रेगिस्तान में अचानक मौसम बदलने लगा. आसमान में काले बादल छाए गए. चौहटन इलाके के लखवारा,आटिया,बाछड़ाऊ, सोडियार, इशरोल सहित इलाके में कई तेज बारिश तो कई तेज ओले भी गिरे है. कई स्थानों पर ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हुआ है. इससे किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई है. वहीं बीते कुछ दिनों पड़ रही तेज गर्मी से कुछ राहत मिली है.

शनिवार सुबह से आसमान में हल्के बादलों की आवाजाही हो रही थी. बॉर्डर से सटा उपखंड चौहटन इलाके में करीब 4-5 बजे अचानक मौसम बदला और तेज बारिश के साथ-साथ ओले गिरने शुरू हुए. लोगों ने ओलो को इकट्‌ठा करके बर्तनों में भी डाल दिया. वहीं सिणधरी इलाके में कई जगह बूंदाबांदी हुई थी तो कई इलाकों में तेज बारिश भी हुई है. जिलेभर में आसमान में काले बादल छाए हुए है. तापमान में बीते 24 घंटो में दिन के तापमान में 1 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है तो वहीं रात का तापमान 1 डिग्री बढ़ा है. शनिवार को अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री व न्यूनतम तापमान 21.3 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग आगामी कुछ दिन आसमान में बादल छाए रहने की संभावना जता रहा है.

Check Also

एक्शन में आईजी, देर संभाग में करवाई नाकाबंदी:अपराधियों-तस्करों में डर पैदा करने देर रात करवाई हथियारबंद नाकाबंदी

संगठित अपराध और वांटेड अपराधियों को पकड़ने के लिए जोधपुर रेंज आईजी जयनारायण शेर ने …