Tuesday , 21 March 2023

हमारा कोहिनूर विजय के प्रतीक के तौर पर प्रदर्शित करेगा ब्रिटेन

नई दिल्ली New Delhi . भारत के कोहिनूर हीरे को लेकर ब्रिटेन में फिर चर्चा शुरू हो गई है. कोहिनूर लगे मुकुट व शाही आभूषणों को टावर ऑफ लंदन में सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए रखा जाएगा. बताया जाता है कि इसे विजय के प्रतीक के तौर पर प्रदर्शित किया जाएगा. प्रदर्शनी मई में लोगों के लिए खोली जाएगी. कोहिनूर भारत की गोलकुंडा खान से निकला था. इसे धोखे से अंग्रेज ले गए थे.

पिछले साल ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद कोहिनूर से जड़ा ताज किंग चार्ल्स तृतीय की पत्नी क्वीन कंसोर्ट कैमिला को सौंपा था. कैमिला ने विवादित ताज को पहनने से इनकार कर दिया था. इसके बाद इसे शाही खजाने में रख दिया था.

Check Also

नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को अंतिम सांस तक कैद

राजकोट. जिले के धोराजी स्थित अदालत ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में दोषी इकबाल हबीब …