Wednesday , 29 March 2023

जयपुर में ट्रेन से टकराया युवक, मौत:रेलवे ट्रेक क्रॉस करते समय लगी टक्कर, उछलकर 10 फीट दूर जाकर गिरा

जयपुर Jaipur .जयपुर Jaipur में रेलवे ट्रेक क्रॉस करते समय एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया. टक्कर लगने से वह उछल कर 10 फीट दूर जाकर गिरा. करधनी थाना पुलिस ने लहूलुहान हालत में उसे SMS हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को मॉच्यूरी में रखवाया है. पुलिस मृतक की पहचान के साथ ही परिजनों की तलाश कर रही है.

ASI राजेन्द्र सिंह ने बताया- हादसा शनिवार सुबह करीब 8:40 पर दादी का फाटक पर हुआ. पास ही स्थित दुकान पर चाय पीकर एक युवक रेलवे ट्रेक क्रॉस कर रहा था. इसी दौरान ट्रेक पर आई ट्रेन से टकरा गया. टक्कर लगने से उछलकर करीब 10 फीट दूर जाकर गिरा. लहूलुहान हालत में देखकर पास मौजूद लोगों ने उसे संभाल कर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तुंरत उसे एम्बुलेंस की मदद से SMS हॉस्पिटल पहुंचाया.

इलाज के दौरान उसने खुद का नाम विक्की (30) पुत्र चतरू निवासी नया हाउसिंग बोर्ड किशनगढ़ अजमेर का रहने वाला बताया. नागल जैसा बोहरा के पास खानाबदोश रहकर कबाड़ी का काम करने की बताया. SMS हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस के काफी प्रयास के बाद भी परिजनों का पता नहीं चला. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को मॉच्यूरी में रखवाया है. पुलिस अब मृतक की पहचान के साथ परिजनों की तलाश कर रही है.

Check Also

जिले में नहीं हुए तारबंदी योजना के टारगेट पूरे:एक लाख 92 हजार में से एक लाख दस हजार मीटर हुई तारबंदी

सवाईमाधोपुर जिले में तारबंदी योजना के टारगेट पूरे नहीं हो सके है. जिले को एक …