जयपुर Jaipur . फाल्गुन मास में प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बीते दो दिनों की बात की जाए तो प्रदेश में न्यूनतम तापमान भी अब 11 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया जा रहा है. इधर जैसलमेर, कोटा kota , बाड़मेर, चूरू, फलौदी अभी से सबसे गर्म जगहों में शुमार हो चुके हैं शरीर में पानी की मात्रा में कमी नहीं आए इसके लिए शहरवासी पेय चीजें गन्ने का रस, शिकंजी काम में ले रहे हैं.
जयपुर Jaipur मौसम केंद्र के मुताबिक अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान 6 से 10 डिग्री सेल्सियस ऊपर दर्ज किए जा रहे हैं. आगामी दिनों में मौसम शुष्क बना रहेगा. आगामी 24 घंटों बाद न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की हल्की गिरावट होने की संभावना है. अर्थात आगामी सप्ताह में भी तापमान औसत से 3-5 डिग्री ऊपर बने रहने की सम्भावना हैं.
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, उत्तर भारत में लगातार सक्रिय हुए वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से उत्तरी हवाएं रुक गई है, जिसकी वजह से राजस्थान में लगातार तापमान में इजाफा हो रहा है. फरवरी महीने में ही प्रदेश के कुछ शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं, कई शहरों में रात का तापमान 21 या 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. ऐसे में होली तक राजस्थान में मई-जून जैसी गर्मी आम आदमी को परेशान कर सकती है.
बीती रात को सबसे अधिक पारा कोटा kota का 20.6, अजमेर का 20.4, बाडमेर का 19.1, जयपुर Jaipur का 19.2, जोधपुर का 18.6, सीकर का 16.5 डिग्री पारा दर्ज किया गया. वहीं दिन का सबसे अधिक पारा दर्ज किया गया.