झांसी . थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अन्तर्गत आज तडके तकरीबन साढे 5 बजे सर्किट हाऊस के पास अज्ञात बदमाशो ने पूजा जायसवाल नामक महिला की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी झाँसी बरिष्ठ पुलिस (Police) अधीक्षक के साथ भारी भरकम पुलिस (Police) दल मौके पर पहुचा पी आर वी ने गँम्भीर हालात मे पडी महिला को उठाकर मैडीकल काँलेज पहुचाया जहाँ चिकित्सको ने महिला को म्रत घोषित किया.
महिला का निवास स्थान घटना से मात्र 500 कदम की दूरी पर है एसा प्रतीत होता है जैसे कि अज्ञात बदमाश पहले से ही घात लगाये बैठे थे फिलहाल पुलिस (Police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, पुलिस (Police) की जाँच मे घटनास्थल के पास एक कारतूस पडा मिला है इससे पुलिस (Police) यह अँदाजा लगा रही है कि बदमाशों ने महिला पूजा जायसवाल की गोली मारकर हत्या (Murder) की है.यह जानकारी मिल रही है, मामले की जांच शुरू कर दी गई है. अज्ञात बदमाशों का दुस्साहस इतना कि उन्होंने हत्या (Murder) के लिए अधिकारियो के निवास के स्थान का इलाका चुना और बीच शहर से घटना को अँजाम देकर फरार हुये हालांकि एसएसपी दिनेश कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने आश्वस्त किया है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.