धौलपुर .रेलवे पुलिस ने बम की सूचना देने वाले युवक के साथ ही शराब के नशे में धुत 5 अन्य युवकों को हिरासत में लिया है. ये सभी इसी ट्रेन से यात्रा कर रहे थे.
नई दिल्ली New Delhi के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से चेन्नई जा रही 12612 गरीब रथ एक्सप्रेस में बम की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया. बम मिलने की सूचना मिलते ही करीब 3 घंटे 15 मिनट तक धौलपुर रेलवे स्टेशन पर सर्चिंग अभियान चलाया गया. सर्चिंग अभियान के बाद रात करीब 10 बजे ट्रेन को स्टेशन से रवाना किया. इस दौरान पुलिस ने गलत सूचना देने वाले सहित 6 युवकों को हिरासत में लिया.

रेलवे ऐप पर गरीब रथ ट्रेन में बम की सूचना मिली थी, जिसके बाद ट्रेन को धौलपुर स्टेशन पर रुकवाया गया. यहां ट्रेन करीब 3 घंटे 15 मिनट तक खड़ी रही.
रेलवे पुलिस को सूचना मिली कि ट्रेन के जी 2 कोच में बम रखा हुआ है. जिस सूचना पर ट्रेन को धौलपुर रेलवे स्टेशन पर रुकवाकर तलाशी ली गई. इस दौरान सीओ सिटी सुरेश सांखला, कोतवाली थाना प्रभारी अनिल जसोरिया, निहालगंज थाना प्रभारी विजय मीणा सहित डीएसटी और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. हालांकि इस दौरान ट्रेन की सर्चिंग के लिए आगरा और मुरैना से अतिरिक्त रेलवे पुलिस बल को भी मौके पर बुलाया गया.