नई दिल्ली (New Delhi) . भारत में चाइनीज कंपनी रियलमी अपने रियलमी एक्स7, एक्स7 प्रो फोन्स को जल्द लॉन्च करने जा रही है. एक लेटेस्ट लीक से खुलासा हुआ है कि रियलमी एक्स7 सीरीज के फोन्स भारत में 4 फरवरी को एंट्री करेंगे. बता दें कि 2021 में भारत में रियलमी का यह पहला लॉन्च होगा. चीन में इस सीरीज की कीमत को देखें तो उम्मीद है कि रियलमी एक्स7 को भारत में 20-21 हजार रुपये के आसपास लॉन्च किया जा सकता है. वहीं रियलमी एक्स7 प्रो को देश में 25 हजार रुपये के आसपास लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. रियलमी एक्स7 प्रो में 6.55 इंच फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है. सेल्फी के लिए रियलमी एक्स7 प्रो में अपर्चर एफ/2.45 के साथ 32 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए 65वाट सुपरडार्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ 4500 एमएच बैटरी दी गई है.
फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है. हैंडसेट में डॉल्बी एटमस सपॉर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं. फोन का वज़न 184 ग्राम है. रियलमी एक्स7 में 6.43 इंच फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 2400 × 1080 पिक्सल है. फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है. हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. फोन में ऑक्टा-कोर मीडिया (Media) टेक डाइमेंसिटी 800यू प्रोसेसर व 8जीबी रैम दी गई है. रियलमी एक्स7 में रियर पर अपर्चर एफ/1.8 के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं.
फोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है. रियलमी एक्स7 को पावर देने के लिए 4300एमएएच बैटरी दी गई है जो 65वाट सुपर डार्ट चार्जिंग सपॉर्ट करता है. रियलमी एक्स7 में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है. फोन का वज़न 175 ग्राम है.सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है. फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है. हैंडसेट में ऑक्टा-कोर मीडिया (Media) टेक डाइमेंसिटी 1000+ प्रोसेसर है. फोन में 8जीबी रैम मौजूद है. रियलमी एक्स7 प्रो में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर है. इसके अलावा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल रेट्रो पोर्ट्रेट और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मौजूद है.