Tuesday , 21 March 2023

ताऊ का हत्यारा भतीजा गिरफ्तार:खेत में सो रहे ताऊ पर लाठी से वारकर हत्या की

नागौर पुलिस ने हत्या के एक मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुरानी रंजिश को लेकर भतीजे ने ही ताऊ को मौत के घाट उतार दिया था. जिस पर जांच के बाद पुलिस ने आरोपी भतीजे को खंवर गांव से गिरफ्तार कर लिया.

एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि 13 जनवरी को खंवर (नागौर) रहने वाले अजय सिंह सोलंकी पुत्र हंसराज सिंह की ओर से रोल थाने में एक रिपोर्ट दी गई थी. जिसमें बताया था कि उसके पिता हंसराज सिंह की किसी ने हत्या कर दी. हंसराज खेत में बनी ढाणी में अकेले रहते थे.

अजय ने रिपोर्ट में बताया था कि ढाणी जाकर देखा तो पिता की जली हुई बॉडी चारपाई के बीच पड़ी हुई थी. वहीं एक बाइक भी बॉडी के ऊपर जली हुई पड़ी मिली. हत्या का संदेह जताते हुए कहा कि उनके पिता की हत्या कर किसी ने शव को जला दिया. पुलिस ने मामले की गंभीरता और हत्या का संदेह जताते हुए जांच शुरू की.

Check Also

7 लाख नहीं, 45 लाख रुपए की हुई थी डकैती: गिरफ्तार तीनों आरोपी आज कोर्ट में होंगे पेश, हवाला के रुपए निकले तो पुलिस जब्त करेगी

सरदारपुरा बी रोड स्थित कारोबारी को घर में बंधक बनाकर डकैती करने वाले तीनों आरोपियों …