![]()
खड़गपुर, 4 नवंबर . भाजपा नेता दिलीप घोष ने Tuesday को पश्चिम बंगाल की कानून-व्यवस्था, Police सुरक्षा और एसआईआर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. दिलीप घोष ने कहा कि एसआईआर की प्रक्रिया ब्रिटिश काल से चली आ रही है.
दिलीप घोष ने से कहा कि एसआईआर कोई नई व्यवस्था नहीं है, बल्कि ब्रिटिश काल से चली आ रही है. उन्होंने कहा कि कई देशों में ऐसी प्रक्रिया लागू होती है और India में भी इसे 21 साल बाद फिर से लागू किया गया है, जबकि इसे पहले ही शुरू हो जाना चाहिए था.
दिलीप घोष ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में बड़ी संख्या में घुसपैठिए मौजूद हैं और उनकी पहचान कर उन्हें अलग करना राज्य और देश की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है.
घोष ने कहा, “एसआईआर ब्रिटिश काल से चलता आया है. हर देश में ऐसी प्रक्रिया होती है. हमारे यहां यह 21 साल बाद हुई है, इसे पहले ही हो जाना चाहिए था. बंगाल में इतने घुसपैठिए बैठे हैं, उन्हें अलग करने के लिए यह सबसे बेहतर तरीका है.”
दिलीप घोष ने राज्य में Police पर लगातार हो रहे हमलों को गंभीर मुद्दा बताया. उन्होंने कहा कि जब Police ही सुरक्षित नहीं है तो आम नागरिकों की सुरक्षा की क्या उम्मीद की जा सकती है.
घोष के अनुसार राज्य में कानून-व्यवस्था की हालत बेहद खराब है और Policeकर्मियों पर हमले इस बात का संकेत हैं कि हालात नियंत्रण से बाहर होते जा रहे हैं.
उन्होंने कहा, “Police पर ही हमले हो रहे हैं, Police खुद सुरक्षित नहीं है. जब वे ही सुरक्षित नहीं, तो बाकी लोगों की सुरक्षा की क्या उम्मीद की जा सकती है? यही स्थिति है.”
घोष का बयान ऐसे समय सामने आया है, जब पश्चिम बंगाल में लगातार Political तनाव और सुरक्षा को लेकर बहस तेज हो गई है. लंबे समय से पश्चिम बंगाल में अवैध घुसपैठियों का दावा किया जाता रहा है.
–
वीकेयू/वीसी