लखीसराय | सूर्यगढ़ा के पुराने बाजार में निर्माण कार्य के लिए पेड़ कटाई के दौरान शनिवार काे पेड़ के नीचे से एक शिवलिंग निकल अाया. इसके बाद दो समुदायाें में निर्माण कार्य पर रोक लगाने को लेकर विवाद हाे गया. देखते ही देखते सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई. स्थिति नियंत्रित करने के लिए तीन थानाें से पुलिसबल मौके पर पहुंचा. सूर्यगढ़ा अंचलाधिकारी सुमित कुमार आनंद भी माैके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को शांत कराया. घटनास्थल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. फिर डीएम अमरेन्द्र कुमार, एसपी पंकज कुमार ने विवाद आगे नहीं बढ़े, इसके लिए दोनों पक्षों के पांच-पांच लोगों के साथ बैठक की. बाद में स्थानीय लाेगाें की सहमति के बाद प्रशासन ने शिवलिंग काे नदी में प्रवाहित करा दिया. उधर, डीएम ने सीओ को जमीन का नापी एवं थानाध्यक्ष को मामले की जांच का निर्देश दिया है.
Check Also
लालू परिवार से 1 करोड़ की बेहिसाब नकदी-जेवर जब्त
नई दिल्ली New Delhi . नौकरी के बदल जमीन घोटाले की जांच कर रहे ईडी ने …