हिमाचल के हमीरपुर स्थित सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा के बेटे की शाही शादी में CM सुखविंदर सिंह सुक्खू, डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री, राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला सहित हिमाचल के कई मंत्री और MLA बाराती बनकर उदयपुर पहुंचे. इस अवसर पर पंजाब तथा कई अन्य राज्यों के VIP लोग शादी में शामिल हुए. उन सभी का उदयपुर पहुंचने पर शाही अंदाज में स्वागत किया गया.

इस अवसर पर राजस्थानी परंपरागत रस्मों से शादी हुई. पहले मायरे की रस्म के बाद फिर तोरण की रस्म हुई. देर रात को अभिषेक राणा और शैलजा चुंडावत की शादी संपन्न हुई. MLA राजेंद्र राणा के समधी राजस्थान के मेवाड़ राजघराने से संबंध रखते हैं.
राजेंद्र राणा के पुत्र अभिषेक राणा के ससुर राव महेंद्र सिंह चुंडावत राजस्थान के मेवाड़ राज घराने के भीलवाड़ा जिला के ठिकाना भगवानपुरा रियासत के राजा हैं. राजेंद्र राणा ने अब अपने चंडीगढ़ स्थित आवास में 25 फरवरी को एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी रखी है. इस पार्टी में हिमाचल पंजाब तथा अन्य राज्यों की VIP हस्तियों को बुलाया गया है.