
टोक्यो (जापान). जापान के वैज्ञानिकों को बिना मां के बच्चे पैदा करने में सफलता मिली है. चुशू यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने दो नर चूहों की कोशिकाओं से पहले अंडा (अंडाणु) बनाया. इसके बाद नर चूहे के स्पर्म व अंडे को मिलाकर नया चूहा बना दिया. वैज्ञानिकों के पहली बार नर कोशिकाओं से स्तनपायी अंडाणु बनाने में कामयाबी मिली है.