Tuesday , 21 March 2023

बिन मां बच्चे! वैज्ञानिकों ने दो नर चूहों से पैदा किया नया चूहा

टोक्यो (जापान). जापान के वैज्ञानिकों को बिना मां के बच्चे पैदा करने में सफलता मिली है. चुशू यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने दो नर चूहों की कोशिकाओं से पहले अंडा (अंडाणु) बनाया. इसके बाद नर चूहे के स्पर्म व अंडे को मिलाकर नया चूहा बना दिया. वैज्ञानिकों के पहली बार नर कोशिकाओं से स्तनपायी अंडाणु बनाने में कामयाबी मिली है.

वैज्ञानिक कतशुहिको हयाशी ने बताया कि कोशिका को रीप्रोग्राम कर इंड्यूस्ड प्लूरीपोटेंट स्टेम कोशिका बनाया. इसमें से वाई क्रोमोसोम्स को हटाया व दूसरे नर के एक्स क्रोमोसोम्स को कोशिका में डाला. एक्स क्रोमोसोम्स का डुप्लीकेट बनाकर यह कमाल किया गया.

Check Also

नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को अंतिम सांस तक कैद

राजकोट. जिले के धोराजी स्थित अदालत ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में दोषी इकबाल हबीब …