Friday , 31 March 2023

Jaipur लिंक पर क्लिक करते ही खाते से निकले रुपए

जयपुर Jaipur . मुरलीपुरा इलाके में साइबर ठगों ने डॉक्टर का नंबर खोज रहे व्यक्ति के खाते से 99 हजार 999 रुपए निकाल लिए. इस संबंध में श्याम मित्र मंडल नगर निवासी हरिनारायण मौर्य ने एफआईआर दर्ज करवाई है. पीड़ित ने इंटरनेट पर जस्ट डायल पर फोन कर डॉक्टर का नंबर मांगा था. इस पर एक लिंक आया. जिसे क्लिक करते ही उनके खाते से रुपए निकल गए. इसका पता मैसेज के माध्यम से चला. चार अलग अलग ट्रांजेक्शन से उसके खाते से रुपए निकाले गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Check Also

बीमारी दूर होने की मन्नत मांगने गए थे,आई मौत:एम्बुलेंस हादसे ने परिवार खत्म किया, बचे 5 साल के पोते को गोद में लेकर संभाल रहे दादा

गुरुवार को कोटा kota के गुमानपुरा फ्लाईओवर पर हुए एंबुलेंस हादसे ने कापरेन के पीपल्दा …