Friday , 31 March 2023

औरैया में तीन साल की बच्ची के रेपिस्ट को फांसी की सजा

औरैया| औरैया में 3 साल की मासूम से रेप के दोषी को फांसी की सजा सुनाई गई है. उसने अक्टूबर, 2021 में बच्ची के साथ अपने घर पर रेप किया था. बच्ची को बहुत सारी इंटरनल इंजरी आई थी. उसका प्राइवेट पार्ट भी बुरी तरह से जख्मी हो गया था.

बच्ची का इलाज अभी भी अस्पताल में चल रहा है. बच्ची के अब तक 3 ऑपरेशन हो चुके हैं, लेकिन अभी कोई सुधार नहीं है. आरोपी पर 5 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. घटना बिधूना कोतवाली की है. सजा सुनाते समय जज ने कहा कि 3 साल की बच्ची से रेप के दोषी को जिंदा रहने का कोई हक नहीं है. उसको मौत होने तक फांसी पर लटकाया जाए. जिस समय आरोपी को सजा सुनाई गई, उस समय बच्ची का परिवार कोर्ट में मौजूद नहीं था.

बच्ची के परिवार को फोन पर मामले की जानकारी दी गई. फांसी की सजा की बात सुनकर पीड़ित बच्ची की मां रोने लगी. उसने कहा, ऐसे राक्षस को जिंदा रहने का कोई हक नहीं है. उसको तड़पा कर मारना चाहिए. वहीं, फैसला सुनाने वाले जज (विशेष न्यायालय पॉक्सो एक्ट) मनराज सिंह ने कहा, ऐसे लोग समाज के लिए धब्बा हैं. इनको जिंदा रहने का कोई अधिकार नहीं है. इस आरोपी को तब तक फांसी पर लटकाया जाए, जब तक वह मर न जाए.

Check Also

कानपुर में 800 से ज्यादा कपड़ा दुकानों में भीषण आग:6 कॉम्प्लेक्स पूरी तरह से जले, सेना ने संभाला मोर्चा; 9 घंटे से जल रहा होलसेल मार्केट

कानपुर के बांसमंडी स्थित एआर टावर में देर रात 1.30 बजे शॉर्ट सर्किट से भीषण …