
जयपुर Jaipur . जयपुर Jaipur के होटल में मिलने के बहाने बुलाकर एक युवती से रेप का मामला सामने आया है. शारीरिक संबंध बनाने से मना करने पर बॉयफ्रेंड ने मांग भरकर जल्द शादी करने का वादा किया. दो-तीन बार दुष्कर्म करने पर शादी करने का दबाव बनाया. शादी करने से मना कर बोला- मुझे बस तुझे इस्तेमाल करना था, वो मैंने कर लिया. बनीपार्क थाने में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.
पुलिस ने बताया कि बनीपार्क निवासी 23 वर्षीय युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई. वह जोधपुर में रहने वाले अपने रिश्तेदार के यहां जाया करती थी. अगस्त 2022 में उसकी मुलाकात तरुण चौहान से हुई. आरोपी तरुण ने उसको काफी बार प्रपोज किया, लेकिन उसने मना कर दिया. एक दिन आरोपी ने अपना हाथ काटने की धमकी देकर कहा कि अगर तू हां नहीं करेंगी तो मैं मर जाऊंगा. डर के मारे हां करने पर कुछ दिनों तक मोबाइल पर एक-दूसरे से बात करते रहे. आरोपी ने भविष्य को लेकर बातचीत करने की कहकर जयपुर Jaipur में ओयो होटल में मिलने की कहा.
15 दिसम्बर 2022 को जयपुर Jaipur में होटल बुक कर लिया. मिलने जाने पर आरोपी ने शारीरिक संबंध बनाने की बात कही. मना करने पर बोला कि मैं तुझसे शादी करुंगा. बार-बार मना करने पर उसकी मांग भरकर जल्द शादी का वादा किया. जिसके बाद दो-तीन बार शादी का झांसा देकर उसे साथ दुष्कर्म किया. शादी का दबाव बनाने पर वेल सेटल्ड नहीं होने की कहकर टालने लगा. शारीरिक संबंध बनाने से मना करने पर बातचीत करना बंद कर दिया.
12 जनवरी 2023 को कॉल कर शादी करने का दबाव बनाया. आरोपी तरुण ने शादी करने से मना कर दिया. बोला- मेरे पीछे मत पड़, मुझे कोई तेरे से शादी नहीं करनी. मुझे बस तुझे इस्तेमाल करना था वो मैंने कर लिया. अब मुझे माफ करने की कहकर ब्लैक लिस्ट में उसका नंबर डाल दिया. दूसरे मोबाइल नंबर से कॉल करने पर गाली-गलौज कर फोन काट दिया. धोखे का पता चलने पर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करावाया.