उदयपुर (Udaipur). विश्व महिला दिवस के मोके पर खास तौर से महिलाओ में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करने और उन्हें फिट रखने के उद्देश्य से मेवाड़ी रनर्स (Nurse) द्वारा 5 मार्च को दिवास रन का आयोजन किया जा रहा है.
मेवाड़ी रनर्स (Nurse) महिला विंग टीम की सारिका जैन, हिमानी पटेल और पद्मनी श्रीमाली के नेतृत्व में आयोजित 5 किलोमीटर की यह दौड़ 5 मार्च को सुबह 6 बजे राजीव गाँधी पार्क से प्रारम्भ होकर वहीं समाप्त होगी. उदयपुर (Udaipur) की विभिन्न वर्ग की महिलाओं द्वारा इसमें भाग लिया जा रहा है. सभी प्रतिभागियों को मेवाड़ी रनर्स (Nurse) और ट्राई फॉर्म फिटनेस की ओर से टी-शर्ट व मैडल प्रदान किया जयगा. यह एक प्रतियोगिता दौड़ नहीं है इसका उद्देश्य सभी महिलाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना है. 12 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागी इस दौड़ में भाग ले पाएंगे .
72 साल की माया चावत फेस ऑफ रन
उदयपुर (Udaipur) की 72 वर्षीय श्रीमती माया चावत को इस दौड़ का फेस ऑफ़ रन बनाया गया है. माया चावत राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के मिश्रित वर्ग की उपविजेता रही हैं . इसके साथ ही महिलाओं के उत्साहवर्धन के लिए डॉ. मानसी अग्रवाल, डॉ. सोनल पामेचा, रेखा जैन, लता कर्णावट, साहिबा बर्मन, मिनी शर्मा, मोनालिसा खत्री, अनुराधा टाक, रश्मि मिश्रा, जया सोनवा को महिला दिवास दौड़ का एम्बेसेडर बनाया गया है.