Friday , 31 March 2023

मुंबई के दो चोर घर से 18 हजार और जेवर चुराते हुए पकड़े गए

सूरत | महिधरपुरा के लक्कड़ खोद स्थित जेनी बिल्डिंग के एक फ्लैट में घुस कर नकद तथा चांदी के आभूषण सहित 18 हजार की चोरी कर भाग रहे मुंबई के दो चोरों को घर मालिक ने दौड़कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले किया. पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू की है.

पुलिस ने बताया महिधरपुरा के लक्कड़ खोद स्थित जेनी बिल्डिंग के फ्लैट नंबर-104 निवासी होजेफाभाई जाकिरभाई वोरा डायपर बनाने की फैक्ट्री में नौकरी करते हैं. रोज की तरह शुक्रवार की सुबह वे नौकरी पर चले गए. उसके बाद दोपहर में नमाज पढ़ने के लिए घर पर आए तो दरवाजा खुला और लॉक टूटा हुआ था. अंदर जाकर देखा ताे दो लोग कुछ ढूंढ रहे थे. चोर-चोर की आवाज लगाने पर दोनों भागने लगे. पीड़ित ने दौड़कर पीछाकर लाेगाें की मदद से पकड़ लिया. पुलिस की पूछताछ में दोनों ने मुंबई के अंधेरी ईस्ट निवासी मोहम्मद रइस अब्दुल आहात शेख तथा वसीम खालिद खान बताया. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर चोरी का मामला दर्ज किया है.

Check Also

आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं: होटल में काम करने वाली युवती आठवीं मंजिल से कूदी, दम तोड़ा

निजी होटल में काम करने वाली युवती ने गुरुवार सुबह 6 बजे एक अपार्टमेंट की …