Friday , 31 March 2023

किशोर ने खुद को मारी गोली; बिहटा के हिरामनपुर गांव में घटना, हालत गंभीर, पुलिस ने एक दोनाली बंदूक जब्त की

बिहटा . हिरामनपुर गांव में एक किशोर ने देर रात खुद को गोली मार आत्महत्या का प्रयास किया है. किशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद परिजनों ने किशोर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर बताकर पटना रेफर कर दिया.

घायल की पहचान हिरामनपुर निवासी स्व दरोगा राय के 18 वर्षीय पुत्र पुरु राय उर्फ पुरषोत्तम के रूप में हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से एक दोनाली बंदूक और 9 जिंदा और एक मृत कारतूस बरामद किया है. बताया जाता है कि मृतक के पिता स्व दरोगा राय के नाम से बंदूक का लाइसेंस था. उनकी देहांत के बाद भी परिजनों द्वारा बंदूक और कारतूस को पुलिस के पास जमा नहीं करते हुए अवैध तरीके से अपने घर में रखा हुआ था. जिसके बाद सनकी पुत्र ने बंदूक से आत्महत्या करने का प्रयास किया. वहीं घटना के बाद फोरेंसिक की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच जांच पड़ताल शुरू कर दी है. घटना की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी सनोवर खान ने बताया कि किशोर आत्महत्या की नीयत से खुद काे गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. घटना में प्रयुक्त एक दोनाली बंदूक, नौ जिंदा और एक मृत कारतूस बरामद किया गया है. सभी बिंदु पर छानबीन करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Check Also

बिहार विधान परिषद का चुनाव के लिए वोटिंग जारी:48 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला; 4 बजे तक होगा मतदान

बिहार विधान परिषद के स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की पांच सीटों पर वोटिंग शुरू …