Thursday , 30 March 2023

Karauli मदन मोहन जी के दर्शन कर लौट रहे कंपाउंडर की कार की टक्कर से मौत

पुराना कलेक्ट्रेट सर्किल पर हुए हादसे के बाद मौके पर जमा भीड़ . - Dainik Bhaskar

एसपी ऑफिस से लगभग डेढ़ सौ मीटर दूर एक तेज रफ्तार एसयूवी कार ने राह चलते दो लोगों को टक्कर मार दी . दुर्घटना में राहगीर की मौत हो गई. जबकि एक महिला घायल हो गई.

घायल महिला को उपचार के लिए करौली हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. जबकि मृतक का शव हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस ने घटना के बाद एसयूवी कार को जब्त कर लिया और आरोपी चालक को हिरासत में लिया है. हॉस्पिटल पुलिस चौकी कांस्टेबल राम प्रकाश शर्मा ने बताया कि राम सिंह पुत्र छोटेलाल उम्र 40 साल निवासी रूंध का पुरा करौली मातृ-शिशु इकाई में कंपाउंडर के पद पर कार्यरत था. देर शाम मदन मोहनजी मंदिर से दर्शन कर पत्नी के साथ घर लौट रहा था.

दंपती जैसे ही पुरानी कलेक्ट्री चौराहे पहुंचा तो एसयूवी कार ने टक्कर मार दी. दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि रामसिंह कंपाउंडर की मौके पर मौत हो गई. जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. पास ही मौजूद एक युवक अपनी कार से दोनों को लेकर करौली हॉस्पिटल पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद कंपाउंडर को मृत घोषित कर दिया. जबकि महिला को उपचार के लिए भर्ती कराया है. पुलिस ने मौके से एसयूवी कार को जब्त कर आरोपी चालक को हिरासत में लिया है.

Check Also

एक्शन में आईजी, देर संभाग में करवाई नाकाबंदी:अपराधियों-तस्करों में डर पैदा करने देर रात करवाई हथियारबंद नाकाबंदी

संगठित अपराध और वांटेड अपराधियों को पकड़ने के लिए जोधपुर रेंज आईजी जयनारायण शेर ने …