Thursday , 30 March 2023

राजस्थान में मासूम पर भेड़िये की तरह टूट पड़े कुत्ते:पूरा शरीर नोच खाया; खेलने के लिए निकला था, झुंड ने घेरकर किया हमला

देश के अलग-अलग हिस्सों में स्ट्रीट डॉग्स के बच्चों पर हमले के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. करीब 15 दिन पहले हैदरबाद में कुत्तों के हमले में हुई बच्चे की मौत ने सभी को हिला कर रख दिया था. राजस्थान में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है.

हालांकि, ये घटना हैदराबाद वाली घटना से भी पहले की है, लेकिन इसका वीडियो अब सामने आया है. यहां भी घर से खेलने निकले एक चार साल के बच्चे पर कुत्तों के झुंड ने भेड़ियों की तरह झुंड बनाकर हमला कर दिया था, लेकिन गनीमत रही कि समय रहते पहुंचे लोगों ने बच्चे को बच्चा लिया.

मामला राजस्थान के प्रतापगढ़ का 9 फरवरी का है. जानकारी के अनुसार हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले अखिलेश पाटीदार के चार 4 साल के बेटे चेतन पर कुत्तों ने हमला कर दिया था.

घर से सुबह करीब नौ बजे खेलने के लिए निकले चेतन को पहले तो कुत्तों के झुंड ने घेर लिया फिर उसे दांतों से पकड़कर खींचने लगे. आवारा कुत्तों ने बच्चे को कई जगह से नोच खाया.

उसके दोनों हाथ लहूलुहान हो गए. बच्चा जब जोर-जोर से चिल्लाया तो परिजन बाहर पहुंचे और उसे कुत्तों के मुंह से छुड़ाया.

परिवार का कहना है कि घटना हुए करीब एक महीने का समय बीत चुका है, लेकिन मासूम चेतन अभी खौफ में है. वो कुत्तों की आवाज सुनकर सहम जाता है.

4 साल का चेतन पर अपने दोस्तों के साथ खेलने के लिए बाहर गया था.

4 साल का चेतन पर अपने दोस्तों के साथ खेलने के लिए बाहर गया था.

इसी तरह शहर के बाजार में निलेश सेठिया नाम के व्यक्ति पर 5 फरवरी को कुत्तों ने हमला कर दिया था.जानकारी के अनुसार जब वे दोपहर को खाना खाने के लिए अपने घर जा रहे थे तब कुत्तों ने पीछा कर उनका पैर पकड़ लिया और जख्मी कर दिया. इस दौरान आसपास मौजूद लोगों ने कुत्तों को वहां से भगाया.

जब चेतन को बाहर दोस्त नहीं मिले तो वह घर लौटने लगा, इस दौरान कुत्तों ने हमला कर दिया

जब चेतन को बाहर दोस्त नहीं मिले तो वह घर लौटने लगा, इस दौरान कुत्तों ने हमला कर दिया

6 महीने से नगर परिषद ने नहीं की कार्रवाई
लोगों का कहना है करीब 6 महीने से ऊपर बीत गए नगर परिषद के अधिकारी और कर्मचारियों ने किसी भी प्रकार से श्वानो को पकड़ने की कार्यवाही नहीं की है.

जिसके चलते शहर में कुत्तों की तादाद बढ़ गई है. इसी के कारण ये जानवर रास्ते जाने वाले लोगों का पीछा कर उन्हें काटने की कोशिश करते हैं.

प्रतापगढ़ नगर परिषद के आयुक्त जितेंद्र कुमार मीना ने कहा- शहर में अभियान चलाकर जल्द ही स्ट्रीट डॉग्स को पकड़ने की कार्रवाई की जाएगी.

Check Also

एक्शन में आईजी, देर संभाग में करवाई नाकाबंदी:अपराधियों-तस्करों में डर पैदा करने देर रात करवाई हथियारबंद नाकाबंदी

संगठित अपराध और वांटेड अपराधियों को पकड़ने के लिए जोधपुर रेंज आईजी जयनारायण शेर ने …