Thursday , 30 March 2023

पति-दो बच्चों को जलता देख बेहोश हुई पत्नी; चाय बनाते भभका सिलेंडर; पड़ोसियों ने पाया काबू

भरतपुर में चाय बनाते वक्त गैस सिलेंडर दहकने से एक परिवार के 3 लोग चपेट में आ गए. इस घटना ने जोधपुर जिले के भूंगरा गांव में हुई त्रासदी याद दिला दी. हालांकि भरतपुर में हुए हादसे में झुलसे लोगों की जिंदगी बच गई. मामला भरतपुर जिले के डीग कस्बे का है.

डीग के नीमगठा मोहल्ले में रहने वाले शिवराम (37) की पत्नी आज सुबह 8.30 बजे के करीब चाय बनाने के लिए रसोई में गई थी. जैसे ही उसने बर्नर जलाया, सिलेंडर ने आग पकड़ ली. इस दौरान घर में शिवराम, उसका बेटा कृष्णा (16) और बेटी तनु (11) मौजूद थे. शिवराम मजदूरी करता है.

डीग रेफरल हॉस्पिटल में हादसे में झुलसा कृष्णा (16)

सिलेंडर ने आग पकड़ी तो शिवराम की पत्नी रसोई से भागकर कमरे में आ गई. उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर शिवराम और उसके दोनों बच्चे रसोई में पहुंच गए. तीनों ने मिलकर आग बुझाने की कोशिश की. इसी बीच अचानक आग भड़क गई और तीनों आग की चपेट में आ गए.

तीनों के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर मोहल्ले वाले भी जमा हो गए. दोनों बच्चों और पति को आग में घिरा देख शिवराम की पत्नी बेहोश हो गई. इसके बाद मोहल्ले के लोगों ने गीली टाट डालकर सिलेंडर की आग पर काबू पाया और सिलेंडर उठाकर मकान से बाहर सड़क पर ले आए. इसके बाद झुलसे शिवराम, कृष्णा और तनु को डीग हॉस्पिटल पहुंचाया.

नीमघटा मोहल्ले के स्थानीय लोगों ने बताया कि सिलेंडर में आग लगने से मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई. पड़ोसियों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घर में उस वक्त चार सदस्य ही मौजूद थे.

डीग रेफरल हॉस्पिटल में हादसे में झुलसी तनु (11)

Check Also

एक्शन में आईजी, देर संभाग में करवाई नाकाबंदी:अपराधियों-तस्करों में डर पैदा करने देर रात करवाई हथियारबंद नाकाबंदी

संगठित अपराध और वांटेड अपराधियों को पकड़ने के लिए जोधपुर रेंज आईजी जयनारायण शेर ने …