Tuesday , 21 March 2023

कंगाली: पाकिस्तान में अब डीजल हुआ 293 रुपए लीटर

इस्लामाबाद. कंगाल पाकिस्तान में एक बार फिर डीजल के दामों में 13 रुपए और पेट्रोल के दामों में पांच रुपए की बढ़ोतरी की गई है. इस बढ़ोतरी के बाद अब पेट्रोल के दाम 272 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 293 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं.

वहीं, द इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अनुसार विदेशी कंपनियों का पाक में 29 करोड़ डॉलर फंड जनवरी तक फंसा हुआ था, जो नाइजीरिया के बाद दूसरा सबसे अधिक है. अगर जल्दी ही हालात नहीं सुधरे तो वे यहां अपना ऑपरेशन बंद कर सकती हैं. वहीं, कंगाल हुए पाकिस्तान की करेंसी भी लगातार गिर रही है. पाकिस्तान का रुपया पिछले साल से अब तक 2023 तक 57 फीसदी गिर चुका है और 285 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा.

Check Also

नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को अंतिम सांस तक कैद

राजकोट. जिले के धोराजी स्थित अदालत ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में दोषी इकबाल हबीब …