Wednesday , 29 March 2023

मंदिर में साधु बनकर रह रहा था दस्यु केशव गुर्जर का भाई, दबोचा

धौलपुर. कुख्यात दस्यु केशव गुर्जर के पकड़े जाने के बाद साधु के वेश में यहां-वहां छिपते फिर रहे उसके भाई मुकेश गुर्जर को सोनेकागुर्जा थाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. मुकेश गुर्जर की गिरफ्तारी पर पुलिस ने पांच हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था. वह केशव गुर्जर गैंग का आखिरी सदस्य है. इसी के साथ धौलपुर पुलिस ने केशव गुर्जर गैंग का बीहड़ों से सफाया कर दिया है. गिरोह के सभी सदस्य अब जेल की हवा खा रहे हैं. बाड़ी के पुलिस उपाधीक्षक मनीष शर्मा ने बताया कि मुकेश गुर्जर धौलपुर के टॉप-10 बदमाशों की सूची में शामिल है. उस पर पुलिस पर हमला करने, मारपीट, अपहरण समेत अन्य धाराओं में कई मामले दर्ज हैं.

पुलिस को मुकेश गुर्जर के कोले वाली माता मंदिर पर साधु के वेश में छिपे होने की सूचना मिली. पुलिस मोती कोटरा गांव पहुंची. साधु के वेश में एक व्यक्ति बैठा हुआ दिखा. उसकी पहचान टपुआ सायपुर निवासी मुकेश गुर्जर पुत्र माधोसिंह के रूप में हुई. पुलिस के नजदीक पहुंचने पर पुलिस को देख साधु वेशधारी व्यक्ति भागने लगा. पुलिस टीम ने उसे घेर कर दबोच लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम मुकेश गुर्जर बताया. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर बाड़ी सदर थाना पुलिस को सूचना दी.

Check Also

जिले में नहीं हुए तारबंदी योजना के टारगेट पूरे:एक लाख 92 हजार में से एक लाख दस हजार मीटर हुई तारबंदी

सवाईमाधोपुर जिले में तारबंदी योजना के टारगेट पूरे नहीं हो सके है. जिले को एक …